राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग विधवा तलाकशुदा परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक रखी गई है अधिक जानकारी के लिए …https://policejobalert.in पर जानकारी ले
Post Name | Total Vacancys |
आंगनवाड़ी सहयोगिनी | 6511 |
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता | 3686 |
आंगनवाड़ी सहायिका | 4100+ |
आंगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ता | 708 |
Total Post | 15700+ |
Rajasthan Anganwadi Bharti 2021
Documents
क्या-क्या आवश्यक डॉक्यूमेंट चाहिए ?
शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकतालिका / प्रमाण पत्र
सैकंडरी की अंक तालिका / प्रमाण पत्र होना आवश्यक
है।
मूल निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड /
आधार कार्ड सभी दस्तावेजों में से कोई एक आवश्यक है
• कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (सहायिका / आशा सहयोगिनी /
साथिन के रूप में 1 वर्ष का कार्य अनुभव)/ ज्योति योजना
लाभार्थी होने का प्रमाण पत्र.
विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा प्रमाण पत्र अगर हो तो.
• RSCIT का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र.
अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग / अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र.
• बीपीएल कार्ड (केंद्र सरकार की सूची में सम्मिलित) एवं
आवश्यक दस्तावेजों की शिवम प्रमाणित छायाप्रति.
चयन किस प्रकार होगा ?
जिस महिला के पास सर्वाधिक डिग्री होगी उसका सबसे पहले सिलेक्शन होगा इसमें किसी भी बोर्ड के प्रतिशत के आधार पर सलेक्शन नहीं होगा
इसका ऑफलाइन फॉर्म अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर ऑफलाइन भरना होगा
Official Websites | Link |
YouTube Pr full Video | Link |
Offline Form | Link |
नियमित उपयोग सम्बन्धि घोषणा पत्र संलग्न होना अनिवार्य है।
आवेदनकर्ता महिला सम्बन्धित ग्राम पंचायत की स्थानीय
.निवासी होनी चाहिये तथा उसके घर में शौचालय होने व
• साथिन हेतु न्यूनतम 10वी उर्तीण होना तथा विवाहित होना
अनिवार्य है।
• कार्यालय द्वारा विज्ञप्ति जारी होने की तिथि को आवेदक की
आयु 21 से 35 वर्ष, अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति वर्ग
के लिये 21 से 40 वर्ष, विधवा/ तलाकशुदा / परित्यकता के लिये
21 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है।
आवेदक अपने आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण
पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,
विवाह प्रमाण पत्र, विधवा/तलाकशुदा / परित्यक्ता सम्बन्धित
दस्तावेज आर०एस०सी०आई०टी प्रमाण पत्र, कार्यानुभव
प्रमाण पत्र, बी०पी०एल०
कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजो की
स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करे।
• आवेदन फार्म इस कार्यालय अथवा विभागीय बैवसाइट
(www.wcd.rajasthan.gov.in) से प्राप्त किया जा सकता
है।