भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2500 पोस्ट

 भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में भर्ती 2500 पोस्ट

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में लगभग ढाई हजार वैकेंसी: 25 हजार रुपए तक मिलेगी सैलेरी, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन*👇🏻

 

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने कुल 2 हजार  2325 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें योजना सूचना अधिकारी, योजना आयतन अधिकारी और योजना सहायक के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी बीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है। ऐसे में अभ्यर्थी रात 12 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं।

*योग्यता*

योजना सूचना अधिकारी – ग्रेजुएशन की डिग्री। साथ में मार्केटिंग के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।

योजना आयतन अधिकारी – किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से 12वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा एवं मार्केटिंग में अनुभव होना जरूरी है।

योजना सहायक – किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से 10वीं या मार्केटिंग में डिप्लोमा एवं मार्केटिंग में अनुभव होना जरूरी है।

*आवेदन शुल्क*

योजना सूचना अधिकारी के लिए – 590 रुपये
योजना आयतन अधिकारी के लिए – 708 रुपये
योजना सहायक के लिए – 826 रुपये

*पदों के नाम सैलरी डिटेल*

योजना सूचना अधिकारी 20 हजार रुपए
योजना आयतन अधिकारी 22 हजार रुपए
योजना सहायक अधिकारी 25 हजार रुपए

*एग्जाम पैटर्न*

छात्रों के लिए 50 अंकों की कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जाम होगी।
किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग गलत जवाब देने पर नहीं होगी।
ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे।
हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, मार्केटिंग, बेसिक प्रिंसिपल ऑफ कंप्यूटर जैसे हर विषयों से 10 सवाल पूछे जाएंगे। इन सभी सवालों के 10 अंक मिलेंगे। इन्हें पूरा करने के लिए 30 मिनट का समय उपलब्ध होगा।




  1. ऐसे करें आवेदन*

बीपीएनलएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाएं।
यहां वेबसाइट के होमपेज में “Apply Online” पर क्लिक करें।
एक नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसके बाद “Apply Online Link” पर क्लिक करना होगा।
यहां मांगी गई जानकारी भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
फिर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

👉🏻 *हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और पाए शिक्षा जगत की सभी खबरे*

 

Apply Link                            Link
YouTube Channal                 Link
Telegram Channal                Link


Post a Comment

Previous Post Next Post