REET नई भर्ती 20000 पद

 

REET NEW VACANCY 2022

सरकार ने वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा।


सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रीट 2022 के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया - 'वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं को भी माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं'।

बीस हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए

14 एवं 15 मई को होगी रीट परीक्षा


जयपुर 30 दिसम्बर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में करीब 20

हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आगामी वर्ष में 14 एवं 15 मई को रीट-2022

परीक्षा आयोजित किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इस भर्ती में विशेष

शिक्षकों के पद भी शामिल किए जाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार के नए

अवसर प्राप्त होंगे।


मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार शाम को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में यह

निर्णय किया गया। श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के

अवसर उपलब्ध कराने तथा रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार निरंतर

फैसले ले रही है। इसके लिए समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन

किया जा रहा है। हाल ही में 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा का

आयोजन किया गया था। इसी क्रम में आगामी वर्ष में शिक्षकों के 20 हजार पदों

पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।


श्री गहलोत ने निर्देश दिए कि पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं

पंचायत सहायकों की समस्याओं का सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में

रखते हुए हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाई जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध

कराने के लिए खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर

लोगों में अच्छा फीडबैक है। इन स्कूलों को और बेहतर बनाने के प्रयास किए

जाए। साथ ही इसका विश्लेषण करें कि आवश्यकता के आधार पर किन-किन

क्षेत्रों में और अधिक संख्या में यह स्कूल खोले जा सकते हैं। इन स्कूलों में

अंग्रेजी में अध्यापन की योग्यता रखने वाले शिक्षक लगाए जाएंगे, इसके लिए

भर्तियों में उचित व्यवस्था की जाएगी।


बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा

खान, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा श्री पीके

गोयल, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन कार्मिक श्री

हेमन्त गेरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




REET 2021 Rajasthan 20000 Teacher Vacancy :

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Rajasthan REET Exam 2021) में योग्यता का मामला अब गहराने लगा है. हाईकोर्ट द्वारा बीएड डिग्रीधारकों को रीट लेवल 1 (Rajasthan REET Level-1) के लिए अयोग्य माना गया है. कोर्ट ने रीट लेवल 1 भर्ती के लिए बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही योग्य माना है. ऐसे में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बीएड उम्मीदवार अब सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो रीट लेवल 1 के जरिए होने वाली 20000 शिक्षकों की भर्ती (Sarkari Naukari) लटक सकती है. सुप्रीम में जब तक इस मामले का निपटान नहीं हो जाता, तब तक इस बाबत चयन संभव नहीं हो पाएगा. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों का चयन किया जाएगा.



REET 2022 Educational Qualification

The REET Recruitment 2021  for the upper primary section are different. It is necessary that the candidate must have a compulsory subject of SSC or Bachelors of education along with fifty percent marks and at least 45% marks in the BA or BSc.

The four-year degree of elementary education is compulsory required under this category. Once the exam schedule is known to the candidates, it becomes necessary for them to make their own timetable or schedule to start preparing for the examination.

If the candidates have to appear in the REET primary teacher section 2021, then he/she must have a score of 45% marks along with four years degree of bachelor of elementary education or in spite of this, a diploma of two years in the elementary education is also viable. The candidate must have scored at least fifty percent in the graduation degree.

Join Telegram

REET 2022 Highlights


Name of Exam
Rajasthan Eligibility Exam for Teachers (REET)
StreamEducation / Teaching
Mode of ApplicationOnline
Mode of ExaminationOffline
Job LocationRajasthan only
Post NameThird Grade Teacher (TGT)
ReservationAvailable
Application FeeFor one Exam - ₹550 For both Exam - ₹750
Official Websitehttp://rajeduboard.rajasthan



Post a Comment

Previous Post Next Post