UPSI ANSWER KEY RELEASE TODAY
पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उपनिरीक्षक, नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर,
पी०ए०सी०] व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष) के पर्दा पर सीधी भर्ती 2020-21
के अन्तर्गत दिनांक 12.11.2021 से दिनांक 02 12-2021 तक तीन चरणों की 03
पालियों में आयोजित की गयी |
ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रश्नों तथा आन्सर-की
(उत्तर कुजी) के सम्बन्ध में ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त करने के सम्बन्ध में
पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस प्लाटून कमाण्डर पी०ए०सी०] व
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष) के पदों पर सीधी भर्ती-2020-21 के अन्तर्गत दिनांक 12.11.2021
से दिनांक 02.12.2021 तक तीन चरनों की 03 पालियों में आयोजित की गयी
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
की सभी पालियों के प्रश्नों पत्रों तथा उनकी उत्तर कुंजी (Answer Key) बोर्ड की वेबसाइट
http://uppbpb.gov.in पर आज दिनांक 10-12-2021 प्रदर्शित की जा रही है जो दिनांक 18.12.
2021 रात्रि 12:00 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
2- अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न या किसी प्रश्न उत्तर विकल्प या उत्तर कुंजी के सम्बन्ध में कोई
विगति प्रतीत होती है तो वे अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज
कराने हेतु बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन / आवेदन नम्बर व जन्म
तिथि की सहायता से लॉगिन (Login) करना होगा जिससे प्रत्येक अभ्यर्थी केवल अपना
प्रश्न-पत्र / उत्तर कुंजी देख सकेंगेे
अभ्यर्थीगण अपनी आपत्ति दिनांक 10.12.2021 से दिनांक 16.12
2021 को रात्रि 1200 बजे तक ही अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
3. अभ्यर्थी अपनी आपत्ति सुसंगत अभिलेख/
सूचना के साथ केवल एक ही बार बोर्ड की वेबसाइट
पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन ही दर्ज करा सकते हैं। अतः अभ्यर्थियों को निर्देशित किया
जाता है कि आपत्ति दर्ज करने से पूर्व उसका भली-भांति परीक्षण करने के उपरान्त ही आपत्ति
दर्ज (Submit) करें।
इससे भिन्न किसी अन्य माध्यम से प्रेषित आपत्तियों, जिसमें रजिस्ट्री एक अथवा
ई-मेल से प्रेषित प्रार्थना पत्र भी सम्मिलित है, पर कोई विचार नहीं किया जायेगा ।
4 यद्यपि इस सूचना को वेबसाइट पर अपलोड किये जाने में पर्याप्त सावधानी बरती गयी है, फिर
भी किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि के लिए बोर्ड उत्तरदायी नहीं होगा और न ही त्रुटि पाये जाने पर
त्रुटिपूर्ण अंकन का किसी को किसी प्रकार का लाभ या अधिकार प्राप्त होगा या अनुमन्य होगा।
How To download UPSI answer key
- Name of the Recruitment Board – Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board (PRPB)
- Recruitment Name – Police SI, PC (UPSI)
- Article Category – Answer Key
- UP Police SI Exam Answer Key Status – To Be Released
- Official Website – uppbpb.gov.in
IMPORTANT LINKS
Pdf Download | LINK |
Telegram channal | LINK |
YouTube Video | LINK |
Tags:
Answer Keys