राजस्थान परिवहन विभाग सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021
राजस्थान परिवहन विभाग में सरकार द्वारा आज से 197
पदों पर मोटर वाहन उप निरिक्षको की भर्ती शुरू हो चुकी है ।
इस भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म के लिए RSMSSB विभाग
द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका है। परिवहन
विभाग में मोटर वाहन उपनिरीक्षको के 197 पदों पर
सीधी भर्ती से ये पद भरे जायेंगे मुख्यमंत्री ने बजट 2019
20 में परिवहन विभाग में मोटर वाहन उपनिरीक्षको के
104 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। जिसके बाद
पदोनत्तियो में 75 मोटर वाहन उपनिरीक्षको का पद रिक्त
हुए थे। जिसके बाद अब कुल मिलाकर 197 पदों पर
भर्ती होनी है। ये भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा
की जाएगी। इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाने
के बाद इसके ऑनलाइन फॉर्म के प्रक्रिया शुरू हो
चुकी है ।

Website Link - Link
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन
फॉर्म 02 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक
Recruitment Portal & SSO ID के माध्यम से
ऑनलाइन भर सकते है।
परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड
की जानकारी आपको अलग से ऑफिसियल वेबसाइट पर
दी जाएगी जिसके लिए आप समय समय पर ऑफिसियल
वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
Application Fee
राजस्थान मोटर विभाग सब-इंस्पेक्टर भर्ती के ऑनलाइन
फॉर्म भरने के लिए General/OBC/ MBC CL श्रेणी के
अभ्यर्थियों को 450/- रूपए, OBC / MBC NCL &
EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को 350/- रूपए और SC/ST
और ऐसे अभ्यर्थी जिनकी वार्षिक पारिवारिक आयु 2.50
लाख रूपए से कम है उनके लिए 250/- रूपए आवेदन
शुल्क निर्धारित है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन
माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम
से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
Join TeleGram – Link
|